रामजस कॉलेज में पौधारोपण एवं जन जागरूकता अभियान का शन्खनाद

रामजस कॉलेज यूपीएससी विंग एवं गार्डन कमेटी रामजस कॉलेज के सन्युक्त तत्वाधान में दिनांक 25 जुलाई, 2022 को रामजस कॉलेज के सभागार में हरित दिवस के अवसर पर सैकड़ों विद्यार्थियों, अध्यापकों की उपस्थिति में पौधारोपण एवं जन जागरूकता अभियान का शन्खनाद किया गया।

इस अवसर पर डॉ धनीराम, चेयरमैन रामजस यूपीएससी विंग, डॉ भारती चौधरी, चेयरमैन गार्डन कमेटी रामजस कॉलेज, एवं श्री अरविंदक्ष माधव, एरोनॉटिकल इंजीनियर एवं डिप्टी डायरेक्टर इस्कोन ने पर्यावरण के महत्व, उपयोगिता, सम्वर्द्धन, कर्तव्य पर महत्वपूर्ण विचार रखे। इस अवसर पर पौधारोपण अभियान में सहभागिता करनेवाले सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाणपत्र द्वारा दिया गया।

SHARE