ई-कॉमर्स रेगुलेटरी अथॉरिटी बनाए जाने की आवश्यकता- अरुण कुमार राणा, नेशनल सेक्रेटरी, आईसीसीआई।

नईदिल्ली

इंटिग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के नेशनल सेक्रेटरी अरुण कुमार राणा ने कहा कि आज देश में एक ई कॉमर्स रेगुलेटरी अथॉरिटी बनाए जाने की आवश्यकता है जिसके लिए व्यापारियों की समस्या का हल हो सके। आज देश में लगातार ईकॉमर्स से व्यापार बढ़ता जा रहा है। वहीं उनकी समस्या भी बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अगर रेगुलेटरी अथॉरिटी का निर्माण करती है तो तय है कि एक साथ कई समस्या का समाधान अपने आप मिल जाएगा। नेशनल सेक्रेटरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के डिजिटल भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना आवश्यक है।

आज देश में तेजी से रिटेल का व्यापार विस्तार हुआ है। इसके लिए सरकार राष्ट्रीय व्यापार नीति बनाए। जिससे की इस क्षेत्र में और तेजी से निवेश हो वहीं ग्राहकों को भी सुविधा का लाभ मिले। सरकार इस तरह के कदम उठाती है तो तय है कि आने वाले दिनों में आंतरिक व्यापार जहां बढ़ेंगे वहीं व्यापार का विस्तार भी होगा।

 

Attachments area

SHARE