दिल्ली भाजपा इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ हर कदम पर खड़ी है – मनोज तिवारी

मृतक ध्रुव त्यागी के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे दिल्ली भाजपा अध्यक्ष

दिल्ली भाजपा इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ हर कदम पर खड़ी है-मनोज तिवारी

नई दिल्ली, 18 मई।  भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी आज मोती नगर के बसईदारापुर में हुई घटना में मृतक ध्रुव त्यागी के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। परिजनों से मिलकर उनके साथ अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुये श्री तिवारी ने कहा कि दिल्ली में हुये इस दिल दहलादेने वाली घटना के लिए जो भी लोग जिम्मेदार है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही जल्द से जल्द हो इसके लिए सरकार पूरी तरह से तत्पर है। गुंडाराज और अर्बन नक्सलवाद की जगह हमारे समाज में नहीं है। इस क्रूर घटना की जितनी भी निंदा की जाये वह कम है। दिल्ली भाजपा इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ हर कदम पर खड़ी है। जब तक ध्रुव त्यागी के हत्यारों को सजा नहीं मिल जाती तब तक दिल्ली प्रदेश भाजपा संघर्ष करती रहेगी। इस अवसर पर पश्चिमी दिल्ली जिला अध्यक्ष श्री रमेश खन्ना, विधायक श्री कपिल मिश्रा, निगम पार्षद श्री कैलाश सांकला एवं युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री श्री अभिमन्यु त्यागी उपस्थित थे।

श्री तिवारी ने कहा कि परिवार को समुचित मुआवजा मिलना चाहिये और समाज के लोगों को ऐसी घटनाओं पर मूकदर्शक बनकर नहीं रहना चाहिये। परिवार की रक्षा करना हर व्यक्ति का धर्म है और ध्रुव त्यागी भी उसी धर्म का पालन करते हुये हत्यारों का विरोध कर रहे थे लेकिन उनके साथ क्रूरता की जाती है। यह निर्मम हत्या कोई राजनीति का विषय नहीं है बल्कि दोषियों के खिलाफ एकजुट होकर परिवार को न्याय दिलाने का विषय है।

श्री तिवारी ने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर पीड़ित परिवार के दर्द को समझते हुये दिल्ली के मुख्यमंत्री को परिवार के साथ खड़े होना चाहिए था लेकिन उनकी चुप्पी का कारण समझपाना मुश्किल नहीं है। धर्म विशेष को लेकर तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले केजरीवाल इस निर्मम हत्या पर क्यों चुप्प है ये दिल्ली की जनता भली-प्रकार समझ चुकी है।

SHARE