कैदियों के जीवन में सुधार और बदलाव के लिए एक कम्युनिटी रेडियो स्टेशन (Community Radio Station in Central Jail) लॉन्च किया है। जिसे जेल के भीतर अभी बैरकों में मौजूद कैदी सुन रहे हैं तथा पसंद कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल क्षेत्र बस्तर में स्थित जगदलपुर सेंट्रल जेल में जेल प्रशासन ने कैदियों में सुधार और बदलाव के लिए यह कम्युनिटी रेडियो स्टेशन लॉन्च किया है।
इस रेडियो स्टेशन का संचालन कैदियों द्वारा ही किया जा रहा है। इस कम्युनिटी रेडियो का शुभारंभ विश्व आदिवासी दिवस को किया गया था। फिलहाल सुबह 10 से 10.30 बजे तक इसका प्रसारण किया जा रहा है।
इसे सुनने बैरकों में साउंड बाक्स लगाए गए हैं। जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य ने बताया छत्तीसगढ़ में अपनी तरह का पहला जेल रेडियो है जो कि जेल में रह रहे बंदियों व कैदियों के तनाव दूर करने का प्रयास स्वरूप प्रसारित किया जा रहा है।