बिहार की राजनीति में बडी उठापटक के बाद राज्यपाल से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान नीतीश कुमार ने साफ कहा कि, हमने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। सात राजनीतिक पार्टियों का सहयोग हमें मिला है। सात दल के 164 विधायक मिलकर बिहार की सेवा करेंगे।
नीतीश कुमार ने साफ कहा कि, बीजेपी विधानसभा में अकेली पार्टी रह जाएगी। इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी लगातार अपमान करने का काम करती है। समाज में टकराव पैदा करने का काम करती है। जो बर्दाश्त करना मुश्किल है।
नीतीश कुमार ने राज्यपाल को 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि, इसमें जेडीयू – 45, आरजेडी – 79, कांग्रेस- 19, लेफ्ट- 16, हम – 4 और निर्दलीय -1 विधायक प्रमुख रूप से शामिल हैं।
इस मौके पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि, बिहार में आज जो कुछ हुआ है वो बीजेपी के लिए एक संदेश है। अभी बिहार में उन्हें झटका लगा है, जल्द ही उन्हें देश में भी बड़ा झटका लगेगा।