नईदिल्ली-
इंटीग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के वाइस प्रेसिडेंस रंजीत कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से अप्रैल माह में जीएसटी का कलेक्शन की बढ़ोत्तरी हुई है वह इस बात की ओर इशारा कर रही है कि तेजी से अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। और टैक्स व्यवस्था पर लोगों का भरोसा मजबूत हुआ है। रंजीत कुमार ने कहा कि अप्रैल में 1.13 लाख करोड़ रुपए का गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स हासिल हुआ। इस तरह मौजूदा वित्त वर्ष के पहले महीने में मंथली जीएसटी कलेक्शन का रिकॉर्ड हासिल किया। गौरतलब है कि अप्रैल 2019 में कुल 1,13,865 करोड़ रुपए का जीएसटी रेवेन्यू कलेक्ट हुआ है। इसमें 21,163 करोड़ रुपए का सेंट्रल जीएसटी, 28,801 करोड़ रुपए का स्टेट जीएसटी, 54,733 करोड़ रुपए का इंटीग्रेटेड जीएसटी और 9,168 करोड़ रुपए का सेस शामिल है। अप्रैल में जीएसटी रेवेन्यू 2018-19 में 98,114 करोड़ रुपए का एवरेज मंथली कलेक्शन से 16 फीसदी ज्यादा रहा है। आईसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट रंजीत कुमार ने कहा कि अप्रैल में हुआ टैक्स कलेक्शन नया टैक्स सिस्टम लागू होने के समय से अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन है। इसमें सालाना आधार पर 10.05 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। अब कुछ महीने बाद यह पता चल पाएगा कि यह कब तक ऊंचे स्तर पर बना रहेगा। लेकिन यह तो तय है कि अब जीएसटी पर लोगों का भरोसा बढ़ा है जो अर्थव्यवस्था के लिए अच्छे संकेत को इंगित करता है।