बिहार में गठबंधन सरकार के कैबिनेट गठन पर दिल्ली में मंथन, सोनिया से मिलेंगे तेजस्वी, 2024 के PM कैंडिडेट पर भी मंथन

बिहार में महागठबंधन की सरकार में मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम के रूप में तेजस्वी यादव शपथ ले चुके हैं। अब मंत्रिमंडल गठन को लेकर कवायद शुरू हो गई है। मंत्रालयों के बंटवारे की रस्साकसी पटना से लेकर दिल्ली तक चल रही है।

दोबारा डिप्टी सीएम बनने के बाद तेजस्वी यादव पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं। जहां वो अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद अब आज शाम कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं।

अब बिहार में 16 अगस्त को कैबिनेट का विस्तार होना है। बिहार में पहले की सरकार में जदयू के साथ भाजपा के विधायक मंत्री थे। लेकिन अब भाजपा सत्ता से बाहर हो चुकी है।

राजद, जदयू, कांग्रेस, लेफ्ट और हम के समर्थन से महागठबंधन सरकार सत्ता में है। ऐसे में मंत्रालयों के बंटवारे पर सभी दल अपनी-अपनी तरफ से जोर लगा रहे हैं। इसी कवायद में आज तेजस्वी की दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात होगी।

SHARE