आगरा में भारत विकास परिषद द्वारा परम्परागत एवं कलात्मक हस्तकला प्रतियोगिता

आगरा
आगरा में भारत विकास परिषद द्वारा इस सत्र के संस्कृति माह का 23वां कार्यक्रम “संकल्प”, छात्राओं में पारंपरिक एवं कलात्मक रुचि बढ़ाने के लिए पारंपरिक एवं कलात्मक हस्तशिल्प प्रतियोगिता श्री राम कृष्ण इंटर कॉलेज जेल रोड, आजाद नगर, खंडारी, के सौजन्य से श्रीमती कामना और श्री सोमदेव सारस्वत जी के सहयोग से किया गया।

कार्यक्रम में विधार्थियों द्वारा बनाये गये दीपक, बांसुरी, हिंडोला, राखी, मटकी, मुकुट, बन्धनवार व थाल सज्जा को देखकर यह निर्णय करना बहुत ही कठिन हो गया था कि किस को प्रथम पुरस्कार दिया जाए तो किस को द्वितीय और तृतीय तथा कौन सांत्वना पुरस्कार का हकदार है।

इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका शाखा की महिला संयोजिका श्रीमती वर्षा जैन जी व वरिष्ठ सदस्या श्रीमती नीलम गोयल जी ने निभाई।
कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री टीटू गोयल सचिव रोहित पुरी संस्कृति माह प्रभारी श्री मनोज गोला व वरिष्ठ सदस्य श्री विजय जैन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

SHARE