-शहरी क्षेत्र में परिवार नियोजन के साधन पहुंचाने विषय पर कार्यशाला -पीएसआई, इंडिया के कार्यक्रम द चैलेंज इनिसिएटिव के तहत हुई कार्यशाला
बेगूसराय,26 अगस्त शहरी क्षेत्र में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने हेतु शहर के एक निजी होटल में स्वास्थ्य विभाग एवं पीएसआई, इंडिया द्वरा कार्यक्रम द चैलेंज इनिसिएटिव के तहत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। .इस कार्यशाला का उद्घाटन जिला सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने किया । सिविल सर्जन डॉ सिंह ने पीएसआई, इंडिया का स्वागत करते हुए कहा कि बेगूसराय हमेशा से अपने कार्य के सार्थक परिणाम के लिए जाना जाता रहा है। . उसी तरह से परिवार नियोजन के इस कार्यक्रम को शहरी क्षेत्र के आम जन तक पहुँचाने में स्वास्थ्य विभाग के हर कर्मी के साथ अर्बन स्टेक होल्डर के सहयोग की जरूरत है। .ताकि हम सभी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कामयाब हो सकें। . साथ ही उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के स्लम बस्तियों के गरीब तबके और वंचित लोगों तक परिवार नियोजन के साधन को पहुंचाना जरूरी है। आने वाले दिनों में पीएसआई द्वारा शहरी क्षेत्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम को मजबूती देने के लिए तकनीकी सहयोग प्रदान किया जायेगा| शहरी क्षेत्र में परिवार नियोजन को मिलेगा बढ़ावा : कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीपीएम शैलेश चंद्र ने कहा कि हमलोगों को लगता रहा है कि हमारा शहरी क्षेत्र परिवार नियोजन के मामले में आइसोलेशन में ही रहेगा पर पीएसआई, इंडिया के आने से हम सभी को इस कार्यक्रम को शहर के हर घर एवं हर जन तक पहुँचाने में कामयाबी मिलेगी। .उन्होंने इस मौके पर मौजूद शहरी स्वास्थ्य केंद्र के सभी स्वास्थ्य कर्मी से कहा कि इस कार्यशाला में जो भी प्रशिक्षण लिया, उसे आमलोगों तक पहुंचाएं। खासकर वैसे लोग, जो परिवार नियोजन की सामग्री लेने की योग्यता रखता है, वैसे लोगों तक उसे पहुंचाएं। पीएसआई हमलोगों के बीच एक कड़ी के तौर पर काम करेगी। जिला और आपलोगों के बीच बेहतर समनवय स्थापित करेगी। तकनीकी सहायता प्रदान करेगा पीएसआई इंडिया : मौके पर उपस्थित टी.सी.आई के राज्य प्रतिनिधि श्री मनीष सक्सेना ने जानकारी देते हुए ये बताया कि टी.सी.आई कार्यक्रम का क्रियान्वयन पी.एस.आई इंडिया संस्था कर रही है| उन्होंने पी.एस.आई इंडिया संस्था और टी.सी.आई परियोजना के बारे में विस्तृत रूप में बताया। .कार्यशाला के विभिन्न सत्रों में स्वास्थ्य के विभिन्न पक्षों यथा –मातृ शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, किशोर स्वास्थ्य आदि के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा सहभागियों के पास उपलब्ध संसाधन, कौशल, समुदाय में पंहुच जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई और ये जानने का प्रयास किया गया कि सभी विभाग कैसे परस्पर समन्वय से काम कर सकते हैं। उन्होंने बताया पीएसआई, टी.सी.आई परियोजना के तहत शहरी स्वास्थ्य तथा शहरी परिवार नियोजन के हाई इम्पैक्ट इंटरवेंशन्स को बिहार राज्य में लागू करके शहरी लोगों हेतु बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित करने हेतु सरकार को तकनीकी सहायता प्रदान करेगा। . इस कार्यशाला का संचालन पीएसआई इंडिया के विवेक मालवीय ने किया। इस मौके पर डीआईओ डॉ गोपाल मिश्रा, आईसीडीएस सीडीपीओ कुमारी पूजा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंजू तुरियार के अलावा चिकित्सा पदाधिकारी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चिकित्सा पदाधिकारी सदर प्रखंड एवं पीएसआई इंडिया की ज्योति कुमारी, शालिनी प्रिया, श्रवण कुमार, आशुतोष कुमार मौजूद थे।