दिल्ली में शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेस प्रिपेटरी स्कूल की हुई शुरुआत

दिल्ली में भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेस प्रिपेटरी स्कूल की शुरुआत हो गई। इस मौके पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि, एक साल के अंदर हमारा सपना साकार हुआ। अब देश सेवा का जज्बा स्कूलों से ही जगेगा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, इस स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा गाय है। जो ऐसे ही नहीं रखा क्योंकि 23 वर्ष की उम्र में इस युवा ने देश के लिए अपनी जान दे दी।

सीएम केजरीवाल ने पहले बैच को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कॉम्पटीशन काफी कड़ा था। 18000 बच्चों ने इस एंट्रेन्स में हिस्सा लिया था। जिनमें से चंद बच्चों को मौका मिला है। यहां 89 फीसदी बच्चे सरकारी स्कूलों से आए हैं।

– विशेष आर्मी स्कूल में 9वीं और 10वीं क्लास में बच्चों को एडमिशन दिया जाएगा
– आगे की पढ़ाई के साथ ही आर्मी में जाने के लिए भी तैयार किया जाएगा
– सिलेबस में अन्य विषयों के साथ आर्मी से जुड़ी बातों को भी विशेष तौर पर बताया जाएगा।
-नियमित रूप से फिजिकल ट्रेनिंग भी कोर्स में शामिल रहेगी
– बच्चों से इस दौरान फीस नहीं ली जाएगी और उनकी पूरी शिक्षा फ्री में रहेगी

क्या है एडमिशन की प्रक्रिया?

– स्कूल में एडमिशन के लिए दो फेज को पार करना होगा
– पहले फेज में टेस्ट होगा, इस टेस्ट के जरिए बच्चे के एकेडमिक्स को परखा जाएगा
– इसमें व्यावहारिक और स्कूल ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे
– जो बच्चे इस टेस्ट में पास होंगे, उन्हें सैकंड फेज में इंटरव्यू से गुजरना होगा
– इंटरव्यू के दौरान यह परख जाएगा कि बच्चा आर्मी में जाने के लिए शारीरिक और मानसिक तौर पर सक्षम है या नहीं।

SHARE