नियमित टीकाकरण • आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं  और बच्चों को लगाया गया टीका 

  – परिवार नियोजन को लेकर भी गर्भवती एवं धातृ माताओं को किया गया जागरूक, दी गई जानकारी – गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण बेहद जरूरी, इसलिए जरूर कराएं टीकाकरण 

 लखीसराय- जिले के सभी प्रखंडों में संचालित विभिन्न आंगनबाड़ी  केंद्रों पर शुक्रवार को आर आई (नियमित टीकाकरण) शिविर का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावा आवश्यकतानुसार अन्य चिह्नित  जगहों पर भी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संबंधित क्षेत्र की एएनएम द्वारा स्थानीय सेविका और आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान टीकाकरण के लिए आई गर्भवती महिलाओं को जरूरी सलाह दी गई और गर्भावस्था के दौरान खानपान, रहन-सहन, व्यक्तिगत  साफ-सफाई समेत गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सतर्कता सहित अन्य आवश्यक जानकारी भी दी गई। साथ ही धातृ महिलाओं को बच्चों के स्वस्थ और मजबूत शरीर निर्माण के लिए नियमित टीकाकरण कितना जरूरी है, नियमित टीकाकरण कराने से होने वाले फायदे समेत अन्य आवश्यक जानकारियाँ दी गई। इधर, शिविर के सफल संचालन के लिए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार भारती विभिन्न सेशन साइटों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते दिखे।  – परिवार नियोजन को लेकर भी गर्भवती एवं धातृ माताओं को किया गया जागरूक : जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार भारती ने बताया, नियमित टीकाकरण के दौरान केंद्र पर टीकाकरण कराने के लिए आई गर्भवती एवं धातृ माताओं को परिवार नियोजन को लेकर भी जागरूक किया गया। इसके अलावा गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सतर्कता और सावधानी की जानकारी दी गई और सुरक्षित और सामान्य प्रसव को बढ़ावा देने के लिए संस्थागत प्रसव, प्रसव पूर्व जाँच कराने, गर्भावस्था के दौरान शारीरिक परेशानी होने पर तुरंत जाँच कराने, एनीमिया प्रबंधन, कोविड टीकाकरण समेत अन्य आवश्यक जानकारी भी दी गई। वहीं, उन्होंने बताया, विभिन्न प्रकार की  गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण बेहद जरूरी है। इसलिए, सभी योग्य लाभार्थियों को निश्चित रूप से टीकाकरण कराना चाहिए।  – शहरी क्षेत्रों में एक केंद्र पर दो एएनएम की लगाई गई थी ड्यूटी : लखीसराय पीएचसी के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक निशांत राज ने बताया, नियमित टीकाकरण के दौरान अधिकाधिक लाभार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने को लेकर शहरी क्षेत्र के प्रत्येक सेशन साइटों पर दो एएनएम की ड्यूटी लगाई गई थी। ताकि सभी लाभार्थी सुविधाजनक तरीके से नियमित टीकाकरण करा सके और अधिकाधिक लाभार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित हो सके। वहीं, उन्होंने बताया कि सप्ताह में दो दिन प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को आंगनबाड़ी  केंद्रों पर नियमित टीकाकरण का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा जो क्षेत्र बड़ा है, उस क्षेत्र में अतिरिक्त टीकाकरण सत्र की व्यवस्था की जाती है। ताकि टीकाकरण कराने में लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो और सभी लाभार्थी सुविधाजनक तरीके से टीकाकरण करा सके।

SHARE