कांग्रेस ने सरकार पर लगाया आरोप, गौतम अडानी, मुकेश अंबानी के लिए ONGC खत्म करने का लगाया आरोप

अरबपति गौतम अडानी और मुकेश अंबानी के लिए ‘जानबूझकर’ ONGC खत्म करने का आरोप कांग्रेस ने सरकार पर लगाया है। दरअसल 2021 से तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) नियमित अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के बिना है, जिसको लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदाी सरकार पर निशाना साधा है।

केंद्र सरकार ने 2021 से ONGC में नियमित रूप से अध्यक्ष नियुक्ति नहीं किए हैं,जिसको लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया है कि केंद्र सरकार तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) को खत्म करना चाहती है, जिससे अरबपति गौतम अडानी और मुकेश अंबानी को फायदा हो सके।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने सरकारी कंपनी ONGC के द्वारा गुजरात राज्य पेट्रोलियम कार्पोरेशन के गैस ब्लॉक में 80% हिस्सेदारी के अधिग्रहण की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि कर्ज में डूबी कंपनी को उबारने के लिए ONGC पर दबाव डाला जा रहा है

SHARE