मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 80 करोड़ लोगों को तीन महीने और मिलेगा मुफ्त अनाज

मोदी सरकार ने त्योहारी सीजन को देखते हुए गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले तीन महीने तक जारी रखने का फैसला लिया है। इस फैसले का लाभ देश के 80 करोड़ लोगों को मिलेगा। इस बात की जानकारी आज केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉफ्रेंस में दी।

अनुराग ठाकुर ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए गरीब कल्याण अन्न योजना को तीन महीने तक जारी रखने का फैसला लिया गया है। अब लोगों को दिसंबर 2022 तक हर महीने फ्री अनाज मिलता रहेगा।

कोरोना काल में सरकार ने देश के 80 करोड़ गरीब लोगों के लिए फ्री राशन योजना की शुरुआत की थी। जिसे कोरोना काल समाप्त होने के बाद भी तीन-तीन माह कर बढ़ाया जा रहा है। इस स्कीम के तहत देश के 80 करोड़ गरीबों को हर माह गेहूं और चावल मुफ्त में मिलता है।

SHARE