गहलोत की माफी से भी नहीं बनी बात, राजस्थान की कमान होगी किसके हाथ?

गहलोत की माफी किसी काम नहीं आई है। राजस्थान में सत्ता में बदलाव हो सकता है। इसके अलावा गहलोत खेमे के विधायक महेश जोशी को भी दिल्ली का बुलाया आया है। इसके साथ गहलोत के वफ़ादारों को भी कांग्रेस हाईकमान ने किसी भी तरह के पब्लिक स्टेटमेंट देने से बचने के लिए कहा है।

आज अशोक गहलोत दिल्ली में सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने माफी भी मांगी और अध्यक्ष पद चुनाव न लड़ने की बात कही। इस मुलाकात पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “कांग्रेस के अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से माफी मांगते हुए पार्टी अध्यक्ष पद की दौड़ से नाम वापस ले लिया है।”

उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में उनकी वर्तमान नौकरी के सवाल पर कहा कि इसपर अभी समाधान नहीं हुआ है, एक दो दिन में फैसला आ जाएगा।

इस बयान के बाद सचिन पायलट सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं। सभी की निगाहें इस मुलाकात पर टिकी हुई हैं क्योंकि कहा जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान सीएम पद को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकता है जिसका संकेत खुद कांग्रेस महासचिव ने भी दिया है।

SHARE