सभी कारों में 6 एयरबैग लगाना हुआ अनिवार्य

सभी कारों में 6 एयरबैग लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। यह नियम 1 अक्टूबर 2023 से प्रभावी हो जाएगा। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कारों में एयरबैग को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि सरकार ने 1 अक्टूबर 2023 से यात्री कारों में न्यूनतम 6 एयरबैग अनिवार्य करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा “भारत में अधिकतर ऑटोमोबाइल निर्माता 6 एयरबैग वाली कार एक्सपोर्ट करते हैं लेकिन भारत में उन्हीं वाहनों को दो या 4 एयरबैग दिए जाते हैं।”

उन्होंने कहा था कि एयरबैग बढ़ाने से कारों की कीमतों में कोई बड़ा उछाल नहीं आएगा। ऐसे में किसी भी हाल में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसपर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत के बाद से गाड़ियों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल और तेज हो गए हैं। इस घटना के बाद से सरकार ने गाड़ी में आगे वाली सीट के साथ-साथ पीछे वाली सीट के यात्रियों के लिए भी सीटबेल्ट लगाना अनिवार्य कर दिया था

SHARE