RSS के 5 नेताओं को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इन नेताओं पर पीएफआई हमले की तैयारी में था। इस बात की जानकारी हाल ही में पीएफआई के दफ्तरों पर पड़ी एनआईए की छापेमारी में मिली डायरी से मिली है। जिसके बाद सरकार ने इन नेताओं को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला लिया है। वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने का मतलब है कि इनकी सुरक्षा में सीरआरपीएफ के कमांडो रहेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एनआईए को छापेमारी के दौरान केरल पीएफआई सदस्य मोहम्मद बशीर के घर से एक सूची मिली, जिसमें कथित तौर पर पीएफआई के रडार पर आरएसएस के पांच नेताओं के नाम थे। यह लिस्ट मिलने के बाद एनआईए ने गृह मंत्रालय को जानकारी दी जिसके बाद गृह मंत्रालय ने इन नेताओं को सुरक्षा देने की घोषणा की।
केंद्र सरकार ने बीते बुधवार को पीएफआई और उसके सहयोगियों पर सुरक्षा और आतंकी संबंधों के खतरे का हवाला देते हुए पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्र सरकार की अधिसूचना जारी होने के बाद केरल सरकार ने भी पीएफआई को गैरकानूनी संगठन घोषित कर दिया।