-प्रतिदिन जिले के सैकड़ों और महीने में हजारों लोग उठा रहे हैं इसका लाभ
-102 नंबर पर डायल करने के बाद मरीजों को उपलब्ध हो रही एंबुलेंस सेवा
बांका, 01 अक्टूबर-
जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस की सुविधा मौजूद हैं। गंभीर मरीजों को अकस्मात अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस सेवा की व्यवस्था की गई है। 102 नंबर पर डायल कर इस सेवा का जिले के लोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं। कई लोग तो एंबुलेंस के ड्राइवर और तकनीकी स्टाफ (टेक्नीशियन) का भी नंबर रखते और उन्हें कॉल कर इस सेवा का लाभ उठा रहे हैं। जिले को राज्य सरकार की ओर से पिछले दिनों 20 नई एबुंलेंस मिली हैं। इनमें 11 बीएलएस और नौ एएलएस है , जिन्हें सभी सरकारी अस्पतालों में तैनात कर दिया गया है।
जिला एंबुलेंस सेवा के क्षेत्रीय प्रबंधक समीर कुमार सिंह कहते हैं कि अभी एक दिन में औसतन एक एंबुलेंस से कम-से-कम छह से सात मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। अभी जिले में 35 एंबुलेंस हैं। इस तरह से एक दिन में जिले के सैकड़ों लोगों को एंबुलेंस सेवा का लाभ मिल रहा और महीने में हजारों लोग एंबुलेंस सेवा का लाभ उठा रहे हैं। बांका सदर अस्पताल में आठ एंबुलेंस हैं , जिनमें तीन बीएलएस , तीन एएलएस और दो मॉर्चरी व्हीकल्स। फुल्लीडुमर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक एएलएस और एक बीएलएस, अमरपुर रेफरल अस्पताल में तीन बीएलएस और एक एएलएस, शंभूगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक एएलएस और एक बीएलएस, बेलहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक एएलएस और दो बीएलएस, चांदन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक एएलएस और एक बीएलएस , कटोरिया रेफरल अस्पताल में दो बीएलएस और एक एएलएस, धोरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो बीएलएस और एक एएलएस, रजौन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक एएलएस और एक बीएलएस, बौंसी रेफरल अस्पताल और बाराहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो बीएलएस और एएलएस एंबुलेंस हैं, जिसका लाभ लोग उठा रहे।
एंबुलेंस में अत्याधुनिक सुविधाएं भीः समीर कुमार सिंह कहते हैं कि सदर अस्पताल में तीन एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) और तीन बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) एंबुलेंस हैं। इसके अलावा दो मॉर्चरी व्हिकल्स (एमवी) भी हैं, जो शव पहुंचाने की व्यवस्था में काम आता । अन्य सभी अस्पताल में भी एएलएस एंबुलेंस की सुविधा है। इसके साथ-साथ बीएलएस की सुविधा तो है ही। बीएलएस एंबुलेंस में ऑक्सीजन और फर्स्ट एड की व्यवस्था रहती है, जबकि एएलएस एंबुलेंस में वेंटिलेटर, ईसीजी, कार्डियो मॉनिटर और जीवन रक्षक दवा की भी व्यवस्था रहती है। साथ ही एक ट्रेंड तकनीकी स्टाफ भी रहता है, जो इन चीजों को ऑपरेट कर सके।
एंबुलेंस में प्रशिक्षित कर्मी भीः प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. अभय प्रकाश चौधरी कहते हैं कि जिले के लोग तमाम स्वास्थ्य सेवाओं के साथ एंबुलेंस सेवा का भी लाभ ले रहे , यह अच्छी बात है। एंबुलेंस में तकनीकी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, जिसका लोग लाभ उठा रहे । एडवांस लाइफ सपोर्ट में फोल्डेबल स्ट्रेचर के साथ मॉनिटर, ऑक्सीजन सी-कैप, मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर, पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर इत्यादि आधुनिक उपकरण रहते हैं और इसे ऑपरेट करने के लिए एक प्रशिक्षित कर्मी भी रहते , जो मरीज को किसी भी तरह की परेशानी आने पर सहायता करते हैं।
सदर अस्पताल के ड्राइवर और ईएमटी का नाम और नंबर इस प्रकार है। आप इस पर कॉल कर इसका लाभ उठा सकते हैं।
चालकः रामनाथ सिंहः 6207800120, विकास दासः 9973293761, समसेर कुमारः 9546484119, अमरेंद्र कुमारः 7739520607, राजा कुमारः 7541000372, आशीष कुमारः 7488464601, सैयद सरफराजः 9852955246, पंकज कुमारः 7783030112, प्रेम प्रकाशः 7631791327, अक्षय कुमारः 7488279568, शंकर सिंहः 9939225996, संजय हरिजनः 9709333438
ईएमटीः रवि पंडितः 9771714945, दीपक कुमारः 9631994899, रघु कुमारः7004246719, प्रवीण कुमारः 7488757793, धीरज कुमारः 7349924453, देव कुमारः 6203298276, मौसम कुमारः 8677877929, रतन कुमारः 8757631568, प्रिंस कुमारः 6205669594, निखिल कुमारः 9534311812, देवव्रत कुमार (हेल्पर) 9199018978