मुंबई के एक गोदाम से 50 किलो मेफेड्रोन को जब्त किया गया है। इस मामले में एयर इंडिया के पूर्व पायलट सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त की गई ड्रग्स की कीमत 120 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एनसीबी के अधिकारी अब यह पता लगाने में जुटे हैं कि इस ड्रग्स को कहां ले जाया जाना था। दरअसल हाल के समय में मुंबई में अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में पुलिस की टीम ने ड्रग्स को बरामद किया है।
एनसीबी उप महानिदेशक एसके सिंह ने कहा कि NCB ने मुंबई स्थित एक गोदाम में छुपाए गए लगभग 50 किलो MD ड्रग बरामद किया। यह एक कार्टेल द्वारा चलाया जा रहा था। सिंह ने अनुसार एक आरोपी की पहचान सोहेल गफ्फार के रूप में हुई है जो वर्ष 2016 से 18 के बीच एयर इंडिया का पायलट रहा था।
उन्होंने बताया कि हमने कार्टेल के सरगना समेत 2 लोगों को गिरफ़्तार किया है। हमने पहले भी इस कार्टेल के सरगना को मैंड्रेक्स ड्रग की तस्करी में अरेस्ट किया था। इससे पहले मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। तब नालासोपारा में एक दवा निर्माण इकाई पर छापेमारी के बाद 1400 करोड़ की कीमत के 700 किलोग्राम से अधिक का मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त हुआ था।।