दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में मनीष सिसोदिया को समन, कल 11 बजे होगी पूछताछ

दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में मनीष सिसोदिया को समन जारी किया गया है। उन्हें कल पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय बुलाया गाय है। इस केस में सीबीआई पहले भी मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी कर चुकी है।

सीबीआई द्वारा बुलाए जाने की जानकारी खुद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए दी है। मनीष सिसोदिया को समन जारी किए जाने के मसले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जेल की सलाख़ें और फाँसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये। ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है। मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह है। 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने ग़रीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी। करोड़ों ग़रीबों की दुआएँ आपके साथ है।

SHARE