अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में भीषण आग से 700 दुकानें जली, करोड़ों की नुकसान

अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में भीषण आग से 700 दुकानें जलकर राख हो गईं जिससे करोड़ों की नुकसान हुआ है। अभी तक आग लगने के कारण की जानकारी सामने नहीं आ सकी है। गनीमत यह है कि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। समाचार एजेंसी एएनआई ने आगजनी की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए इस बड़े हादसे की जानकारी दी। बताया गया कि शुरुआती दो घंटों में केवल 2 दुकानों में आग लगी। लेकिन इसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

आग ने अपने आगोश में एक-एक कर करीब 700 दुकानों को ले लिया। इससे दुकानों के साथ-साथ वहां रखे सभी सामान भी जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, लेकिन अग्निशमन विभाग आग फैलने से नहीं रोक सका।

आगजनी के शिकार हुए कारोबारियों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। दिपावली के मात्र एक दिन बाद हुए इस भीषण हादसे में केवल 700 दुकानें ही नहीं जली, बल्कि 700 परिवार और उन परिवारों के करीब हजारों लोगों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। लोगों से प्रशासन से मदद की मांग की है।

SHARE