फिरोजाबाद श्री गौशाला सरस्वती शिशु मंदिर मैं गोपाष्टमी महोत्सव

फिरोजाबाद श्री गौशाला सरस्वती शिशु मंदिर मैं गोपाष्टमी महोत्सव का पर गौ पूजन हवन यज्ञ के साथ मनाया गया उपस्थित लोगों ने गौ सेवा के महत्व पर चर्चा करते हुए गौ सेवा को कल्याणकारी और मोक्षदायिनी बताया गया ।
गोपाष्टमी महोत्सव के अवसर पर श्री गौशाला शिशु मंदिर एवं यमुना किनारे पर हवन पूजन यज्ञ के साथ गौ माता की आरती की गई इस अवसर पर गौ सेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य शिव नारायण शास्त्री ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में गाय को मां के रूप में पूज्य माना जाता है क्योंकि उसके दूध से नवजात बच्चों को जीवनदान मिलता है गौमाता में सभी देवी देवताओं का वास बताया गया है इसलिए गाय की सेवा से प्राणी मात्र के लिए मोक्ष का रास्ता सुलभ माना जाता है ।


द्विजेंद्र मोहन शर्मा ने कहा गाय की सेवा से मनुष्य के ग्रह नक्षत्र उसके अनुकूल हो जाते हैं वेद और पुराणों में स्पष्ट वर्णन है गाय की सेवा से वास्तु दोष समाप्त होते हैं यम का भय समाप्त होता है गाय की धूल मस्तक पर लगाना काफी शुभ होता है जिससे अनेक कष्टों का निवारण होता है |
उमाकांत पचौरी एडवोकेट ने कहा गाय में देवताओं का वास होता है गाय की सेवा से प्राप्त पंचगव्य व्यक्ति को निरोगी बनाते हैं जिससे जीवन कल्याणकारी होता है अनेक गंभीर रोग समाप्त हो जाते हैं |
उद्योगपति हनुमान प्रसाद गर्ग ने कहा कि शास्त्र और बुजुर्गों द्वारा बताया गया है गौ सेवा से बड़ा कोई दान नहीं प्रत्येक व्यक्ति को यथाशक्ति गौ सेवा हेतु अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बस दान करना चाहिए जिससे परिवार जिससे परिवार में खुशहाली संपन्नता आती है ।
कार्यक्रम में अध्यक्ष विष्णु बंसल हनुमान प्रसाद गर्ग राकेश शर्मा ओमप्रकाश वार्ष्णेय अतुल कुमार पंकज कुमार प्रमोद गर्ग वेद प्रकाश अग्रवाल राकेश तिवारी पुरुषोत्तम शर्मा अमित यादव अतुल कुमार राजेश सिंह पंकज मान सिंह राजपूत महावीर प्रसाद अर्जुन सिंह कन्हैया तिवारी बृजेश कुमार रवि शंकर आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

विज्ञापन — उठावनी

SHARE