आगरा।
आगरा जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मेला श्री बटेश्वरनाथ 2022 के भव्य आयोजन सम्बंधी बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मेले से संबंधित व्यवस्थाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई तथा जिलाधिकारी द्वारा मेले की तैयारियों हेतु दिशानिर्देश दिए गये। बैठक में सर्वप्रथम यातायात व्यवस्था की समीक्षा की जिसमें मेला स्थल तक संपर्क मार्ग की व्यवस्था तथा यात्रियों व व्यापारियों के लिए वाहनों की व्यवस्था पर विचार किया गया जिसमें जिलाधिकारी ने पटरी की मरम्मत व चौड़ीकरण तथा सड़क मार्गों को गड्ढा मुक्त करने हेतु लोकनिर्माण विभाग के अभियंता को मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करके शीघ्र कार्यपूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में परिवहन विभाग द्वारा बताया गया कि मेले में 50 बसों की व्यवस्था इटावा डिपो से 44 बसें बाह डिपो से तथा फोर्ट डिपो, फाउंड्री नगर डिपो इत्यादि की सभी जाने बाली बसें बटेश्वर में स्टॉप करेंगी तथा एक अस्थाई बस स्टैंड की व्यवस्था बनाई गई है, तथा प्राइवेट बसों के अड्डे हेतु भी निशुल्क भूमि उपलब्ध कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने मेले में उचित पार्किंग व्यवस्था हेतु पार्किंग स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर चिन्हित करने तथा दोपहिया व चार पहिया वाहनों की अलग अलग व्यवस्था करने हेतु पुलिस क्षेत्राधिकारी, उप जिला मजिस्ट्रेट व अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत को निर्देशित किया। बैठक में मेला प्रांगण व स्नान घाटों पर विद्युत व प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा में बताया गया कि 400 केवीए का ट्रांसफार्मर मेला स्थल पर लगाया जा चुका है तथा अन्य कार्य प्रगति पर है, जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया ट्रांसफार्मर की बेरिकेडिंग तथा विद्युत तारों की उचित व्यवस्था ससमय सुनिश्चित की जाए तथा वैकल्पिक व्यवस्था हेतु जेनरेटरों की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।
मेले में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा में बताया गया कि मेला स्थल पर 14 पुलिस चौकियां, 14 उपनिरीक्षक, 17 हेडकॉन्स्टेबल, 94 कांस्टेबल, 02 महिला उपनिरीक्षक, 15 चौकीदार, 01 कंपनी पीएसी, घुड़सवार पुलिस, 02 मोटर वोट तथा जल पुलिस की मेला हेतु व्यवस्था की गई है।
मुख्य स्नान पर्व (कार्तिक पूर्णिमा) 08/11/2022 को है इस हेतु 05 पक्के घाटों पर ही श्रद्धालुओं के स्नान की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा मेला क्षेत्र के साथ साथ घाटों पर भी सुरक्षा हेतु सीसीटीवी लगाने , विद्युत व प्रकाश व्यवस्था करने तथा स्नानार्थ संकेतक लगाने, महिला तथा पुरुषों हेतु अलग अलग अस्थाई चेंजिंग रूम बनाने, गोताखोरों की तैनाती तथा जल पुलिस के मोटर वोट के साथ लगातार गस्त करने के निर्देश जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मेले में साफ सफाई की उचित व्यवस्था प्राथमिकता पर हो इस हेतु पर्याप्त डस्टबिन, अस्थाई व मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, तथा सफाई कर्मचारियों हेतु सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों व जिला पंचायतराज अधिकारी से समन्वय कर पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था तथा कूड़ा वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
पेयजल व्यवस्था हेतु बैठक में बताया गया कि पानी की पाइप लाइन का कार्य किया जा चुका है तथा पानी के टैंकर भी मेला स्थल पर उपलब्ध रहेंगे। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि मेले में चिकित्सा व्यवस्था हेतु 02 एंबुलेंस तथा 04 स्वास्थ्य टीम दिन रात तैनात रहेंगी जिनकी शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। मेले स्थल पर महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पाद, जनपद का ओडीओपी उत्पाद, खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाने व इस हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।
मेले में सूचना विभाग व जिला पंचायत द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों पर भी विचार किया गया। बैठक में बताया गया कि मेला श्री बटेश्वर नाथ 04/11/2022, से प्रारम्भ होकर 11/11/2022 को समापन होगा। जिसमें 04/11/2022 को मेले का शुभारम्भ तथा 06/11/2022 को मेले का भव्य उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया द्वारा होगा।
शाम को यमुना घाटों पर 21 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे, तथा प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम यथा ब्रज की रास लीला, आल्हा गायन, मयूर नृत्य, मैराथन दौड़, कवि सम्मेलन व कुश्ती दंगल का आयोजन मेले में होगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री ए0 मनिकण्डन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग, परिवहन विभाग, विद्युत विभाग इत्यादि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।