ई-स्कूटर के नाम पर देशभर में हजारों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की गई है। इस फर्जीवाड़े में बैंगलुरु, गुरुग्राम और पटना में छापेमारी में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 114 सिम कार्ड, 60 फोन और 7 लैपटॉप जब्त किए हैं।
ओला स्कूटर की बुकिंग केवल ऑनलाइन ही होती है इसका भरपूर फायदा पढ़े लिखे शातिर चोरों ने उठाया। इन्होंने हुबहू ओला जैसी वेबसाइट बनाई औऱ उसको सर्चिंग में ऊपर लाने का भी किया।
ओलास्कूटर सर्च करने वाले लोग जब जिनकी साइट पर पहुंच जाते थे तो खरीदने के इच्छुक लोग उसकी बुकिंग कर देते थे। इस प्रकार हजारों लोगों को चूना लगाया।