29वें यूपी टैलेंट अवार्ड्स “मिस नॉर्थ इंडिया आइकॉन”  के ऑडिशन व स्क्रीन टैस्ट 11जनवरी को, पोस्टर हुआ लॉन्च

फ़िरोज़ाबाद।

शैक्षिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था फ्रेंड्स प्रतिभा दर्पण के तत्त्वाधान में “29वें यूपी टैलेंट अवार्ड्स ” व मिस नॉर्थ इंडिया आइकॉन प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन व स्क्रीन टैस्ट का आयोजन होटल गर्ग फ़िरोज़ाबाद में शनिवार दिनाँक 11 जनवरी को दोपहर 12 बजे से किया जा रहा है।

मिस नॉर्थ इंडिया आइकॉन,प्रिंस-प्रिंसेज ऑफ यूपी के लिए आयु सीमा 16 से 22 वर्ष होगी। ग्रुप डांस के लिए 12 से 15 वर्ष सोलो डांस के लिए 12 से 16वर्ष, सिंगिंग के लिए 15 से 25 वर्ष आयु के प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकेंगे। स्व. राज कपूर के गानों को प्रस्तुत करने वाले व उनके गीतों पर परफॉरमेंस के लिए अतिरिक्त 5 अंक चयन समिति द्वारा प्रदान किये जायेंगे। यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान संस्थापक अध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने दी साथ ही कार्यक्रम का पोस्टर लॉन्च किया गया।

इवेंट मैनेजर डॉ नम्रता निश्चल त्रिपाठी ने बताया कि ऑडिशन व स्क्रीन टैस्ट में चयनित प्रतिभागी ग्रैंड फिनाले में में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

इस अवसर पर फ़िरोज़ाबाद महोत्सव के लिए भी श्रेष्ठ कलाकारों का भी चयन किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रतिभागी संस्था कार्यालय 30 विमल काम्प्लेक्स, प्रथम तल आगरा गेट फ़िरोज़ाबाद पर व मोबाइल न. 9412265945 पर संपर्क कर सकते हैं।

SHARE