सन्हौला सीएचसी से निगाली गई जागरूकता रैली
प्रभारी ने किया नेतृत्व, स्वास्थ्यकर्मियों ने की शिरकत
सन्हौल, 26 नवंबर
जिले में शनिवार को नशा मुक्ति दिवस मनाया गया। इसे लेकर जिले भर में तमाम जागरूकता कार्यक्रम हुए। इसी कड़ी में सन्हौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से भी नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व अस्पताल प्रभारी डॉ. संजीव कुमार दास ने किया। इसमें बीएचएम ओम कुमार गुप्ता, फिरोज नूर और अभिषेक कुमार समेत कई स्वास्थ्यकर्मियों ने शिरकत की। एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं ने भी रैली में अपना योगदान दिया। रैली में चल रहे लोग आमलोगों से नशा नहीं करने की अपील कर रहे थे। साथ ही नशा करने से होने वाले नुकसान के बारे में बता रहा थे। नशा करने से उस व्यक्ति और उसके परिवार को होने वाले नुकसान के बारे में बताया जा रहा था। रैली में शामिल जिला को नशा मुक्त बनाने के नारे लगा रहे थे।