ई. श्रीधरन के पत्र पर आम आदमी पार्टी द्वारा लगाये गये आरोप, अत्यंन्त दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है-मनोज तिवारी
मेट्रो की तकनीक व नीतियां बनाने वाले डॉ. ई श्रीधरन ने अपने पत्र में मुफ्त यात्रा से जुड़े कई पहुलुओं पर चर्चा की है जिस पर विचार किया जाना आवश्यक है।
केजरीवाल और मनीष सिसोदियो को ई श्रीधरन के पत्र की बातें समझ में आये या न आये, दिल्ली की जनता समझदार है और वो आम आदमी पार्टी की चुनावी घोषणा के पीछे की मंशा को भली प्रकार समझ चुकी है।
तरंग संवाददाता: नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा देने के मामले में मेट्रो मैन ई.श्रीधरन द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को लिखे पत्र को लेकर आम आदमी पार्टी ने राजनीति शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी ने मेट्रो मैन ई. श्रीधरन को भाजपा का प्रवक्ता बताया है जिस पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुये भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा कि ई श्रीधरन के पत्र पर आम आदमी पार्टी द्वारा लगाये गये आरोप, अत्यंन्त दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है।
श्री तिवारी ने कहा कि ई. श्रीधरन के पत्र से स्पष्ट हो गया है कि आम आदमी पार्टी की चुनावी मेट्रो रेल चलने से पहले ही डीरेल हो गई है। केजरीवाल सरकार को ई श्रीधरन के पत्र पर गम्भीरता दिखाते हुये उसमें दिये गये सुझावों पर व्यापक चर्चा करनी चाहिए थी। बजाये इसके उन्होनें फिर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू कर दी है। मेट्रो की तकनीक व नीतियां बनाने वाले डॉ. ई श्रीधरन ने अपने पत्र में मुफ्त यात्रा से जुड़े कई पहुलुओं पर चर्चा की है जिस पर विचार किया जाना आवश्यक है। केजरीवाल सरकार बिना किसी योजना के और बिना किसी भी तैयारी के दिल्ली में महिलाओं को मुफ्त सफर देने के लिए जल्दबाजी कर रही है जो कि उनकी चुनावी मंशा को स्पष्ट करता है।
श्री तिवारी ने कहा कि श्रीधरन जी ने दिल्ली मेट्रो में मुफ्त यात्रा पर अपनी चिंता को जाहिर करते हुये पत्र लिखा है और वह अपनी विचारधारा व बाते रखने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है उनकी तर्कसंगत बातों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इस प्रकार आम आदमी पार्टी अपने राजनीतिक फायदे के लिए समाज में मतभेद करने का भी प्रयास कर रही है जिसका हम पूरी तरह से विरोध करते है।
श्री तिवारी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को ई श्रीधरन के पत्र की बाते समझ में आये या न आये दिल्ली की जनता समझदार है और वो आम आदमी पार्टी की चुनावी घोषणा के पीछे की मंशा को भली प्रकार समझ चुकी है।