JNU की दीवारों पर लिखे गए नारे, ब्राह्मणों वापस जाओ, हम आ रहे हैं

JNU की दीवारों पर ब्राह्मणों-बनियों के खिलाफ भड़काऊ नारे लिखने के मामले में वाइस चांसलर शांतिश्री डी पण्डित ने जांच के आदेश दे दिए हैं। जेएनयू की दीवारों पर ब्राह्मण और बनियों के खिलाफ जातिसूचक और भडकाऊ नारे लिखे जाने के बाद बवाल बढ़ता जा रहा है।

गुरुवार, 01 दिसंबर 2022 को अज्ञात लोगों ने जेएनयू कैंपस में जगह-जगह दीवारों पर ब्राह्मण विरोधी नारे लिख दिए। कुछ नारे बेहद भड़काऊ थे- ‘ब्राह्मण कैंपस छोड़ो’, ‘हम तुम्हारे लिए आ रहे हैं’, ‘शाखा वापस जाओ’, ‘हम बदला लेंगे’, ‘खून खराबा होगा’ आदि। इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। जेएनयू टीचर्स फोरम ने भी कुछ फोटो ट्विटर पर शेयर किए हैं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) जेएनयू प्रेसिडेंट रोहित कुमार ने कहा, ‘कम्युनिस्टों ने जेएनयू के एसआईएस-2 की बिल्डिंग की दीवारों पर ये गालियां लिखी हैं। उन्होंने आजाद ख्यालों वाले प्रोफेसर्स को उकसाने के लिए उनके चैंबर्स पर भी भड़काऊ नारे लिखे हैं। शैक्षणिक जगहों का इस्तेमाल डिबेट, डिस्कशन के लिए होना चाहिए न कि समाज और स्टूडेंट कम्युनिटी में जहर फैलाने के लिए।

SHARE