मुख्य

कोली सीफूड एंड मुगलय फुड्स फेस्टिवल का आयोजन 07 दिसंबर से

नईदिल्ली-

कोशिवारा मुंबई में 07 दिसंबर से कोली सीफूड एंड मुगलय फुड्स फेस्टिवल की शुरुआत होगी। इस खास फेस्टिवल में फीस की कई भेरायटी उपलब्ध होगी। जिसमें खास तौर पर स्पाउंज, बादशाह, सुरमई, बॉम्बिल जैसे फीस की कई लजीज भेरायटी यहां उपलब्ध होगी।
कोली सीफूड एंड मुगलय फुड्स के चेयरमैन शौकत मरेडिया ने बताया कि फीस के बेहतर भेरायटी पसंद करने वाले के लिए खास ध्यान रखकर यह फेस्टिवल की शुरुआत की जा रही है। जहां तक रेट की बात है तो सारी सूचनाएं पोर्टल पर उपलब्ध होगा। मरेडिया ने बताया कि वे फुड्स के 15 सालों से बिजनेस में हैं। इसलिए उन्हें लोगों के टेस्ट को बेहतर तरीके से पता है।
इस खास फेस्टिवल के लिए आम लोगों में उत्साह है। इस तरह के फेस्टिबल का आयोजन देश में कम ही देखने को मिलता है। खास तौर पर सीफूड को आज आम लोग काफी पसंद करने लगे हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *