वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक चलेगा विश्व का बेहतरीन क्रूज, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक अब चलेगा विश्व का बेहतरीन क्रूज जिसका उद्घाटन 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जायेगा। यह क्रूज वाराणसी से बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ तक जाएगी। यह लग्जरी क्रूज विदेशी पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहेगा।

यह क्रूज 50 दिनों की अवधि में गंगा, भागीरथी, हुगली, ब्रह्मपुत्र और वेस्ट कोस्ट नहर सहित 27 नदियों के 4,000 किमी क्षेत्र को कवर करेगा। यह भारत में बना पहला रिवर शिप है। गंगा विलास क्रूज़ की लंबाई 62.5 मीटर, चौड़ाई 12.8 मीटर है।

PM मोदी ने शुक्रवार को वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए, पश्चिम बंगाल के लिए कई परियोजनाओं की शुरुआत की थी। उसी दौरान PM मोदी ने कहा था, “काशी से डिब्रूगढ़ तक क्रूज टूरिज्म भारत के बढ़ते क्रूज पर्यटन का शानदार उदाहरण होगा। यह दुनिया में एक अनूठा क्रूज होगा। मैं पश्चिम बंगाल के लोगों से इसका लाभ उठाने का अनुरोध करता हूं।यह क्रूज 13 जनवरी को अपनी पहली यात्रा शुरू करेगा।”

SHARE