बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के दिल्ली-यूपी और पंजाब के ठिकानों पर IT की रेड

बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के दिल्ली-यूपी और पंजाब के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। आयकर विभाग की जो टीमें पहुंची हैं उन्होंने मीडियाकर्मियों से कोई भी जानकारी सांझा करने से इंकार कर दिया है। टीम अफसरों का कहना है कि यह केंद्रीय स्तर की कार्यवाही है। सुबह करीब 11 बजे टीम सांसद के आवास पहुंची। यहां चारों ओर से आवास की घेराबंदी कर ली गई। इसके बाद टीम के अफसरों ने अपना काम शुरू कर दिया।

आईटी टीम के अफसरों ने सांसद के घर से लोगों के बाहर जाने और अंदर आने पर पाबंदी लगा दी है। इसके लिए सुरक्षा जवानों को गेट पर ही तैनात भी किया गया।

जानकारी मिली है कि सांसद की गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में पड़ने वाली एएलएम मीट फैक्ट्री समेत उनकी पंजाब स्थित फैक्ट्री और दिल्ली स्थित आवास पर भी इनकम टैक्स की टीमों का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। दीगर है कि इसकी अभी तक आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि आईटी की टीमों ने एक साथ उनके अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है।

SHARE