अमेजॉन बडी संख्या में कर्मचारियों को नौकरी से हटाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस कदम की वजह से कई हज़ार लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। कंपनी ने बुधवार को बड़े पैमाने पर छंटनी का एलान कर खलबली मचा दी है।
ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए अमेज़ॉन दुनिया के लगभग हर देश में सर्विस देता है। साथ ही कंपनी कई जॉब्स भी प्रोवाइड कराता है। कंपनी अपने खर्चों को कम करने के लिए यह कदम उठाने जा रही है, क्योंकि पिछले कुछ सालों में तेज़ी से लोगों को नौकरी पर रखा गया है।
इसमें उन्होंने बताया कि 18 जनवरी से उन वर्कर्स को जानकारी दी जाएगी जिन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है। इस लेऑफ का असर अमरीका के अमेज़ॉन ऑफिसों/वेयरहाउस में काम करने वाले वर्कर्स पर पड़ने वाला है। पर रिपोर्ट के अनुसार यूरोप के कुछ हिस्सों में काम करने वाले वर्कर्स पर भी इसका असर पड़ सकता है।