डा.भूदेव शर्मा जी द्वारा कुसुम शर्मा इंटरनेशनल वुमेन कालेज का शुभआरम्भ मंत्रोच्चार व यज्ञ द्वारा किया गया

परम पूज्यनीय डा.भूदेव शर्मा जी द्वारा कुसुम शर्मा इंटरनेशनल वुमेन कालेज का शुभआरम्भ मंत्रोच्चार व यज्ञ द्वारा किया गया । कालेज के माध्यम से भारत मे भूडबराल, मेरठ मे महिलाओं को विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करना मुख्य उद्देश्य हे । डा. भूदेव शर्मा जी कालेज के संस्थापक, अध्यक्ष व सूत्रधार हे । कालेज की बिल्डिंग मे नियोजित तरीके से हवादार क्लास रूम, स्टाफ रूम, स्वागत रूप, पुस्तकालय, प्रिन्सिपल रूम आदि का बहुत सुन्दर रूप से निर्माण हुआ हे । कालेज मे उच्चस्तरीय शिक्षा महिलाओ को प्रदान की जायेगी । कालेज चौधरी चरण सिंह विश्वविधालय, मेरठ से मान्यता प्राप्त हे ।

 

कालेज का विधिवत उद्धाटन श्री बालेश्वर त्यागीजी, पूर्व शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंगल फीता काट कर किया गया

 

कालेज का विधिवत उद्धाटन श्री बालेश्वर त्यागीजी, पूर्व शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंगल फीता काट कर किया गया । सभा हाल मे एक गोष्ठी भी आयोजित की गयी, जिसमे झेत्र के गणमान्य महानुभावों ने उपस्थित जनमानस को महिलाओ को शिक्षा की उपयोगिता के विषय पर मूल्यवान विचार प्रकट किए और अपने बच्चो विशेषकर महिलाओ को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया । कालेज के पुस्तकालय मे विश्व की श्रेष्ठ पुस्तकों, जो कि डा. भूदेव शर्मा जी के मित्रों व उनके शिष्यों ( जिन्होने उनके निर्देशन मे Phd की हे) द्वारा भेट की गयी हे, की उपयोगिता के बारे मे बताया । श्री बालेश्वर त्यागी जी ने डा. भूदेव शर्मा जी शिक्षा के झेत्र मे अमूल्य योगदान की प्रशंसा की । सभा मे श्री कृष्ण कुमार दीक्षित जी संज्ञान मे लाये कि डा. भूदेव शर्मा जी ने अपने पेत्रक जन्मस्थान बांकपुर, जिला बिजनौर मे आज से लगभग दस वर्ष पूर्व एक हाई स्कूल/ विद्यालय भी स्थपित किया था, जो आज सफलतापूर्वक आस पास झेत्र मे शिक्षा प्रदान कर रहा हे । श्री दीक्षित जी ने इस अवसर पर सभास्थल मे ही रचित एक अनुपम कविता डा. भूदेव शर्मा जी के सम्मान मे सुनाई, जिसका करतल ध्वनि से स्वागत किया गया । सभा को कालेज की प्रधानाचार्या ने भी संबोधित किया और आश्वासन दिया कि कालेज को सुचारू रूप से चलाया जाऐगा । समारोह मे डा. भूदेव शर्मा जी के कुटुम्ब के सभी सदस्य विशेषकर श्री शिवशंकर शर्मा जी व श्री विकास शर्मा जी उनके सम्मान मे उपस्थित रहे । सभा मे मंच संचालन डा. दीपांकर शर्मा जी ने किया । अन्त मे डा. भूदेव शर्मा जी ने इस अवसर पर उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया और सभी को यज्ञ प्रसादरूप भोजन के लिए आमंत्रित किया । राष्ट्र गान के साथ सभा का समापन हुआ ।

SHARE