कानपुरः कृषि महाविद्यालय पर छात्रों ने लगाए गम्भीर आरोप , मचा हड़कंप

छात्रो का साफ़ साफ़ कहना है की हमारे विधालय के अध्यापकों ने ही हमारा भविष्य अंधकार में डाल दिया है। अध्यापको ने जाति के आधार पर कुछ छात्रों को अच्छे नम्बर दिये और कुछ छात्रो को निचली जाति का मानकर नम्बर कम दिये हैं जो कि बिल्कुल भी सही नही हैं। जिसका हम सभी छात्र मिलकर घोर विरोध करतें हैं ।हम छात्रों ने इस बात को लेकर कई बार अपने उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन समय बीत जाने के बाद कोई कार्यवाही नही की। जब हमारे रिपोर्टर ने कृषि महाविधालय की डॉ. पूनम सिंह से बात की तो उन्होने बताया की हां मेरे संज्ञान में मामला आया है जिसकी कमेटी बनाकर जाँच करायी जायेगी और जो दोषी होँगे उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी ।

आप को बता दें कि गम्भीर आरोप डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी पर आरोप लगे हैं जो जातिगत दुर्व्यवहार पूरे महाविद्यालय में फैलाये हुए हैं। हालांकि अब छात्रों की मांग है कि इस परीक्षा की दुबारा जाँच हो और फ़िर से परीक्षा करायी जाए ।

SHARE