लखनऊ में रामचरितमानस के अपमान और उसकी प्रतियां जलाने के आरोपियों पर रासुका के अंतर्गत कार्यवाही

लखनऊ, उत्तरप्रदेश

लखनऊ में रामचरितमानस के अपमान और उसकी प्रतियां जलाने के आरोपियों पर रासुका के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। पुलिस ने सत्येंद्र कुशवाहा और सलीम नाम के दो आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में रामचरितमानस के कुछ छंदों पर जातिगत आधार पर समाज के एक बड़े वर्ग का अपमान करने का आरोप लगाया था। उनके इस बयान के बाद सियासी विवाद खड़ा हो गया और इन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी।

ग्वालियर में हिंदू महासभा की शिकायत पर ग्रंथ से जुड़ी टिप्पणी करने के आरोप में मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। सपा नेता मौर्य के अलावा आठ अन्य लोगों के नाम भी एफआईआर दर्ज की गई थी।

SHARE