विशेष टीकाकरण पखवाड़े का हुआ शुभारंभ, सीएमओ और डीआईओ ने किया सत्र का उदघाटन

  • सीएमओ और डीआईओ ने किया सत्र का उदघाटन
  • 3200 सत्र लगाकर शून्य से पांच साल तक बच्चों लगाया जाएगा टीका

आगरा,
जनपद में सोमवार से खसरा और रुबेला (एमआर) से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण अभियान का दूसरा सत्र शुरू हो गया। लोहामंडी द्वितीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने सत्र का उदघाटन किया।

सीएमओ ने बताया कि सोमवार से विशेष टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है। कोविड-19 के समय टीकाकरण में थोड़ी कमी आने के बाद राज्य स्तर से जनवरी, फरवरी, मार्च तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में फरवरी माह में विशेष अभियान सोमवर से शुरू हो गया। अभियान 15 दिन तक चलेगा। अभियान से पूर्व विभाग द्वारा हेड काउंट सर्वे करके लक्षित बच्चों को चिन्हित किया गया।

सीएमओ ने बताया कि अभियान के दौरान शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कर उन्हें पूर्ण प्रतिरक्षित किया जाएगा। सभी से अपील है कि विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान जीरो से 5 वर्ष तक के लक्षित बच्चों को टीकाकरण कराकर 11 बीमारियों से सुरक्षित करें, साथ ही अगर किसी को टीकाकरण से संबंधित कोई समस्या आती हैं तो वह तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें।

डीआईओ डॉ. वर्मन ने बताया कि अभियान के दौरान 3200 सत्र लगाकर बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले माह नौ जनवरी से चले अभियान के दौरान 4137 सत्र लगाए गए जिसमें गर्भवती और बच्चों का टीकाकरण किया गया। इसमें गर्भवती को टीडी प्रथम डोज 2461, टीडी द्वितीय डोज 1911, टीडी बूस्टर 1390 और बच्चों को बीसीजी 3693, जीरो पोलियो की खुराक 1445, पेंटा फर्स्ट 5415 , पेंटा सेकंड 5425 , पेंटा थर्ड 5076, एमआर फर्स्ट 4618, एमआर सेकंड 5933, डीपीटी 6750, डीपीटी बूस्टर 5806 के टीकाकरण से अच्छादित किया गया था।

बीएमसी ने बताए फायदे तो लगवाया बेटे को टीका
-मेहरब का नगला निवासी इम्तियाज बताते हैं कि वह अपने बेटे को इसलिए टीका नहीं लगवाए थे, क्योंकि टीका लगने के बाद बेटा बहुत रोता है। उसे बुखार भी आ जाता है। इस वजह से मेरी मां ने टीका लगवाने के लिए मना कर दिया था। उन्होंने बताया कि यूनिसेफ की बीएमसी शाहिना परवीन ने मुझे टीकाकरण के फायदों के बारे में समझाया और जानकारी दी। मैंने अपने बेटे असल को पेंटा का दूसरा टीका लगवाया है।

उदघाटन सत्र के दौरान लोहामंडी द्वितीय की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुमन श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान में टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों के परिवारों से संपर्क किया और टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया गया इस मौके पर यूनिसेफ के डीएमसी राहुल कुलश्रेष्ठ सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

SHARE