मुंगेर जिला भर के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेला आयोजित 

– साइक्लिंग सहित विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन

 – राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार प्रत्येक महीने की 14 तारीख को जिला के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेला का किया जाना है आयोजन

– टेली कंसल्टेशन में राज्यभर में तीसरा और स्वास्थ्य संस्थानों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में परिवर्तित करने में राज्य में दूसरे स्थान पर है मुंगेर 

 मुंगेर-मंगलवार को जिला भर के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेला आयोजित कर साइक्लिंग  सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर इटहरी, जमालपुर, इंद्ररुख पूर्वी एवं पश्चिम, फरदा, जमालपुर, पहाड़पुर, हवेली खड़गपुर, चडूकी, कहुआ, संग्रामपुर, हरिन्नमार बरियारपुर, पेनसन, असरगंज सहित जिला भर के लगभग सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान साइक्लिंग  करवाकर बच्चों एवं युवाओं को फिट एवं तंदुरुस्त रहने के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दी जाने वाली टेली कंसलटेंसी सर्विस, निक्षय पोषण अभियान, जन आरोग्य समिति की  बैठक आयोजित होने और संचारी और गैर संचारी रोगों की  जांच और दवा वितरण के बारे में जानकारी दी गई।  जिला स्वास्थ्य समिति मुंगेर के डीपीसी और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नोडल अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के निर्देशानुसार अब प्रत्येक महीने की  14 तारीख को जिला भर के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाना है। इस बार के स्वास्थ्य मेला का थीम डीवार्मिंग किट्स डिस्ट्रीब्यूशन, कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने और कैंसर के सामान्य पहचान या लक्षण, उससे बचने के उपाय, समय पर स्क्रीनिंग और उपचार से होने वाली  सुविधाओं के बारे में लोगों में जागरूकता लाना है।   टेली कंसल्टेशन में राज्य भर तीसरा और विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में परिवर्तित करने में राज्य भर में दूसरे स्थान पर है मुंगेर : मुंगेर के सिविल सर्जन डॉ. पीएम सहाय ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के द्वारा जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार  मुंगेर जिला विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में परिवर्तित करने के मामले  में 110% की  सफलता के साथ राज्य भर में दूसरे स्थान पर आया है। मुंगेर में लक्षित 159 स्वास्थ्य संस्थानों से अधिक 175 स्वास्थ्य संस्थानों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में परिवर्तित किया गया है, जो लक्ष्य का 110% है। यहां 148 हेल्थ सब सेंटर, 21 एपीएचसी और 6 यूपीएचसी को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में परिवर्तित किया जा चुका है। इस मामले में मुजफ्फरपुर  110% सफलता के साथ राज्य भर में पहले स्थान पर आया है। वहां लक्षित 503 से अधिक 555 स्वास्थ्य संस्थानों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में परिवर्तित किया गया है। इसके अलावा टेली कंसल्टेसी  सर्विसेज के मामले में 24% सफलता के साथ मुंगेर जिला राज्य भर में तीसरे स्थान पर है। इस मामले में गोपालगंज 42% के साथ पहले और वैशाली 37% के साथ दूसरे स्थान पर है।

SHARE