राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में महाशिवरात्रि के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

महाशिवरात्रि के अवसर पर स्वयंसेवकों ने निकाला घोष बादकों का संचलन

फीरोजाबाद।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में अखिल भारतीय घोष दिवस एवं शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में घोष बादको का संचलन कदम ताल मिलाते हुए गौशाला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से गोपाल आश्रम तक निकाला गया। मार्ग में घोष बादकों का पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ।

सर्वप्रथम संघ के स्वयंसेवक गौशाला स्थित शिशु मंदिर पर एकत्रित हुए। यहां से सभी घोष बादक पूर्ण गणवेश में ढोल, मृदुल और बांसुरी की ध्वनि पर निकले। घोष बादकों का यह संचलन सेंट्रल चौराहा होते हुए, बर्फखाना चौराहा, गांधी नगर चौराहा होते हुए गोपालाश्रम स्थित शिव मंदिर पर पहुंचा। जहां महाशिवरात्रि के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इसमें विभाग शारीरिक प्रमुख श्रीमान राहुल जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने भगवान शिव की अदभुद महिमा और समाज के लिए किस प्रकार से दिशा और दशा सुधारने के लिए आवश्यक है, आदि विषय पर विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्रनगर महानगर के सह कार्यवाह रामकुमार गुप्ता जी एवम अभिषेक जी तथा महानगर प्रचारक धर्मेंद्र जी, महानगर प्रमुख श्रीमान विख्यात जी सहित अन्य दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

SHARE