एकता पर चर्चा के बीच कांग्रेस और टीएमसी में अनेकता

एकता पर चर्चा के बीच कांग्रेस और ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी में अनेकता सामने आ गई है। दोनों में बयानी जंग चालू है। दोनों में बुधवार को वार-पलटवार का दौर देखा गया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मेघालय में टीएमसी को बीजेपी का सहयोगी बताया। इसके ठीक बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने उनपर जमकर निशाना साधा।

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी का विरोध करने में असफल रही है। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आग्रह करता हूं कि हम पर हमला करने के बजाय वो घमंड की राजनीति पर फिर से विचार करें।

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि इस लॉजिक से तो जब कांग्रेस ने बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में 92 सीटों पर चुनाव लड़ा तो क्या बीजेपी की मदद की थी ?

राहुल गांधी का बयान टीएमसी के खिलाफ ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस पिछले 45 इलेक्शन में से 40 हार चुकी है। राहुल गांधी ने मेघालय में चुनावी रैली मेंं दावा किया था कि टीएमसी गोवा में बीजेपी की मदद करने गई थी।

SHARE