टीबी से स्वस्थ होकर बढ़ाया दूसरों के लिए हाथ

  • यूपी टीबी एलिमिनेशन फ़ोर्स नेटवर्क का किया गया गठन
  • यूपी टीबी एलिमिनेशन फ़ोर्स नेटवर्क करेगा टीबी उन्मूलन के लिए समाज को जागरूक

आगरा में मंगलवार को जिला क्षय रोग केंद्र स्थित सभागार में यूपी टीबी एलिमिनेशन फ़ोर्स नेटवर्क का गठन किया गया। ‘टीबी हारेगा देश जीतेगा’ संकल्प को पूरा करने के लिए टीबी को मात दे चुके लोग देश को वर्ष 2025 तक टीबी से मुक्त करने के लिए टीबी चैंपियंस बनकर दिन रात मेहनत कर रहे हैं। सोलह टीबी चैंपियंस मिलकर लगभग चार हज़ार से अधिक मरीजों को उपचार के प्रति जागरूक कर रहें हैं साथ उन्हें मानसिक सहयोग दे रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि टीबी चैंपियंस टीबी सपोर्ट हब के माध्यम से निरंतर टीबी के साथ जी रहे लोगो को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। टीबी चैंपियन नए टीबी सर्वाइवर को यूपी टीबी एलिमिनेशन फ़ोर्स नेटवर्क में मेंबर के रूप में जोड़ते रहेंगे, इससे ज्यादा से ज्यादा लोग तक पहुंच बनाकर जागरूक किया जाएगा।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सीएल यादव ने बताया कि यूपी टीबी एलिमिनेशन फ़ोर्स नेटवर्क का उद्देश्य लगातार टीबी मरीजों के हित के लिए संबंधित अधिकारी से पैरवी करना, समुदाय के लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करना, समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना है।

जिला क्षय रोग अधिकारी बताते हैं कि चैंपियंस स्किल कम्युनिकेशन प्रोग्राम के तहत जागरूकता कार्यक्रम पोस्टर्स, वीडियो, पम्पलेट आदि बनाकर लोगो को जागरूक करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत के कई राज्यों में इस नेटवर्क को स्थापित किया गया है जिससे हर तरीके से टीबी चैंपियंस हर मरीज के साथ जुड़े रहे और उनकी समस्याओं का निवारण करने में सहयोग दें।
टीबी चैंपियन आरती ने जिला टीबी चैप्टर आगरा के लिए स्लोगन पेंटिंग का विमोचन किया। नेटवर्क लॉन्चिंग के मौके पर जिला पीपीएम समन्वयक अरविंद कुमार यादव, कमल सिंह, डीआर टीबी समन्वयक शशिकांत पोरवाल, पंकज सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक अखिलेश शिरोमणि, वर्ल्ड विजन संस्था के जिला समन्वयक यूनुस खान सहित सभी टीबी चैंपियन मौजूद रहे।

SHARE