यूपी में 24 से 26 मार्च तक चलेगा विशेष रक्त दान अभियान। यह जानकारी आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव ने मीडिया को दी।
इस सम्बंध में 1 मार्च को सम्भागीय परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र में राज्य रक्त संचरण परिषद उत्तर प्रदेश की समीक्षा बैठक परिषद की सचिव डॉ गीता अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में जनपद आगरा एवं फिरोजाबाद के समस्त सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं के रक्तदान केंद्रों के प्रभारी उपस्थित हुए। विशेष रक्त दान अभियान को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया गया कि सभी संस्थायें अधिक से अधिक रक्त संग्रह करें तथा निकट एक्सपायरी वाले रक्त को मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल को भेज देंवें जिससे उसका उपयोग हो सके।
रक्तदान शिविर की सूचना सभी संस्थाएं मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी को प्रेषित करें। दिनांक 24 मार्च से 26 मार्च तक विशेष रक्तदान अभियान चलाया जाएगा। डॉ नन्दन सिंह उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ब्लड बैंक का प्रभारी बनाया गया है।
बैठक में जनपद आगरा के स्वयंसेवी संस्थाओं, डिग्री कॉलेजों एवं एन एस एस से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक लोगों को रक्त दान करने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर डॉ अरुण श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा, डॉ सी एल यादव जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ नन्दन सिंह उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा, श्री अरविंद यादव जिला पी पी एम समन्वयक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।