उपजा प्रेस क्लब के तत्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन

फिरोजाबाद।

उपजा प्रेस क्लब के तत्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। फ़िरोज़ाबाद क्लब परिसर में वरिष्ठ कवि ओम् पाल सिंह निडर की अध्यक्षता में आयोजित कवि सम्मेलन का शुभारंभ यशपाल यश की सरस्वती वंदना से हुआ। संचालन प्रोफ़ेसर एबी चौबे द्वारा किया गया।
रवींद्र शर्मा ने होली की‌ शुरूआत करते हुए सुनाया दैया रे दैया होलिका जिंदा जल गई उप जिलाधिकारी विवेक मिश्रा ने सुनाया भारत का कण‌‌ कण अक्षुण्ण है , हमारा चाहें जितना हो वलिदान, सबसे प्यारा हिंदुस्तान।
यशपाल यश ने अपने गीतों से सबका मन मोहते हुए सुनाया घुंघट के पट जव‌ सजन‌ खोलते हैं, अधर मौन रहकर नयन‌ बोलते हैं ‘आप जब बुलाते हैं तों दौड़ा चला आता हूं , चंद्र प्रकाश यादव चंद ने सुनाया कान्हा बरसाने में आयो है, निक डोरी डोरी रहियौ डॉक्टर रामसनेही लाल यायावर ने होली सुनाई वरसत रंग गुलाल ब्रज में होली रे होली।
ओमपाल सिंह निडर ने सुनाया सिर्फ रामलीला करने से नचले का काम, रामचरित्र भी तो जीवन में धारिये, रावण के पुतलों को मारने से क्या मिलेगा, भारत में बैठे हुए रावण को भी मारिए। पूरन चंद गुप्ता व अखिलेश शर्मा ने भी होली के हास्य व्यंग को सुनाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मनीष असीजा ने होली के त्यौहार पर सभी को बधाई देते हुए सफल आयोजन की सराहना की। एसडीएम मनोज कुमार ने भी आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि होली का त्यौहार सनातन धर्म के सभी त्योहारों का पूरक है इसमें व्यक्ति अनुशासन में रहकर अपने मन की कुंठाऔ को बाहर निकालता है जिससे मनुष्य मानसिक रूप से अपने को हल्का असहज महसूस करता है। होली के त्यौहार के बहाने हंसी के ठहाकों के बीच ‌ सभी लोग तनाव मुक्त होकर मानसिक रूप से अपने को हल्का महसूस करते हैं। होली जीवन के तनाव को कम कर पुनः रिचार्ज करने वाला त्यौहार है। उपजा प्रेस क्लब की तरफ से सभी कवि और अतिथियों को सम्मानित करते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष उमाकांत पचौरी एडवोकेट ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवी चरन अग्रवाल, अनूप चंद जैन एडवोकेट, हनुमान प्रसाद गर्ग, सुनील शर्मा, धर्म सिंह यादव एडवोकेट, हरवंश शर्मा, डॉ.शमीम अहमद, प्रमोद राजोरिया, हरिओम वर्मा पार्षद, उग्रसेन पांडे, बनारसी लाल भोला, सुधीर शर्मा, स्वागता ध्यक्ष मुकेश गुप्ता मामा शंकर गुप्ता, प्रांतीय संयोजक द्विजेंद्र मोहन शर्मा, ‌ कार्यक्रम संयोजक राकेश शर्मा, अध्यक्ष उमाकांत पचौरी एडवोकेट, सुनील वशिष्ठ राजेश जबरेवा, उमेश राठौर, दिलीप शर्मा, अनिल लहरी, कौशल राठौर, अरविंद शर्मा, रविंद्र वर्मा, निकुंज यादव, प्रमेन्द्र यादव, दिनेश शर्मा, राजीव सक्सेना, अरुण पालीवाल, प्रशांत वशिष्ठ प्रवीन अग्रवाल, ‌कल्पना राजोरिया, विद्याराम राजोरिया,श्रीमती आरती शर्मा, ‌विभा पालीवाल,मनोज त्रिपाठी, विकास लहरी, कन्हैया तिवारी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

SHARE