माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है

माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से बाहर निकाला गया है और यूपी पुलिस उसे अब प्रयागराज ला रही है। इसी के साथ यूपी पुलिस काफिले की लाइव ट्रैकिंग रोकने के लिए एहतियात बरत रही है। यही वजह है कि अतीक के काफिले में शामिल सभी 40 पुलिस कर्मियों के फोन बंद रहेंगे।

अतीक अहमद इस जेल में जून 2019 से बंद है। सूत्रों के मुताबिक, फरवरी में हुई एक हाई-प्रोफाइल हत्या के मुख्य आरोपी अहमद को अपने राज्य ले जाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस यहां पहुंची। अतीक अहमद 28 मार्च को सुबह 11 बजे एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिसको लेकर कोर्ट के जज दिनेश चंद्र शुक्ला ने साबरमती जेल अधीक्षक को आदेश दिया है। वहीं अतीक अहमद पर धूमनगंज थाने में दर्ज मुकदमे में 28 मार्च को फैसला सुनाया जाना है।

स्पेशल कोर्ट जज ने जेल अधीक्षक को आदेश दिया था कि अतीक अहमद की उपस्थिति सुनिश्चित करें और ऐसा करने में त्रुटि न की जाए।

SHARE