मथुरा स्टेशन पर लगाई गई बोतल क्रशिंग रीसाइकिल मशीन

मथुरा।

स्टेशन पर बोतल क्रशिंग रीसाइकिल मशीन पर लगाई गई l मथुरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 और 2 पर इन मशीनों को लगाया गया है। पैसेंजर्स पानी पीने के बाद प्लास्टिक की बोतलों को इधर-उधर फेंक देते थे। इससे स्टेशन पर गंदगी फैलती थी। अब इन मशीनों के लग जाने से स्टेशन पर गंदगी नहीं फैलेगी। बोतलें नष्ट होने से स्टेशन पर स्वच्छता रहेगी।बोतल क्रशिंग रीसाइकिल मशीन बोतल को मशीन में डालने से पहले पैसेंजर्स को अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा।

इसके बाद ही प्लास्टिक की बोतल को मशीन में डाल सकेंगे।प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के लिए मथुरा स्टेशन पर बोतल क्रशिंग एवं रिसाइकिल मशीन लगाई गई है। ये मशीन एक बार मेें एक हजार बोतलों को क्रश कर सकेगी.इसके लिए वेंडरों और स्टेशन पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों को जागरूक किया जाएगा। अक्सर यात्री प्लास्टिक की बोतल स्टेशन परिसर में या फिर डस्टबिन में फेंक देते हैं। उनसे बोतल को क्रशर में डालने को कहा जाएगा। इन बोतलों को रि-यूज करके दोबारा से नई बोतलें बनाई जाएंगी।

SHARE