मथुरा के दामोदरपुरा में महाराज गुह राज निषाद जयंती मनाई गई

  • दामोदरपुरा में मनाई निषाद राज जयंती

मथुरा।

बुधवार को ग्राम दामोदरपुरा में महाराज गुह राज निषाद जयंती मनाई गई। भाजपा महानगर उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने निषाद राज के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा निषाद राज का जीवन चरित्र हमे सामाजिक संतुलन व समरसता का संदेश देता है।

भारतीय जनता पार्टी पूर्ण रूप से निषाद राज के बताए मार्ग पर चलने वाला एक मात्र राजनीति दल है और निषाद समाज ने हमेशा भाजपा का सहयोग व मार्गदर्शन किया है।

इस अवसर पर हरी निषाद ,योगेंद्र निषाद ,अर्जुन निषाद, रामचन्द्र प्रधान, अंकित निषाद,मोहित निषाद ,सौरव निषाद , यादराम निषाद , जीतू निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।

SHARE