जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति का हुआ भव्य स्वागत

आगरा।

झूलेलाल जयंती पर कोठी मीना बाजार में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सफल आयोजन के उपरान्त मालवीय कुंज सिंधी सभा के तत्वाधान में एक सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ झूलेलाल जी की प्रतिमा के समीप दीप जलाकर किया गया सांस्कृतिक प्रोग्राम में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई एवं प्रोग्राम में आए सभी लोगों का मन मोह लिया सभी बच्चों को स्टेज पर बुलाकर जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति की ओर से सम्मानित भी किया गया।

सिन्धी सांस्कृतिक प्रोग्राम में हिमालय कौन संधि सभा की ओर से एक देश प्रेम का संदेश भी दिया गया सांस्कृतिक प्रोग्राम में सभी जाति व धर्म के लोगों ने हिस्सा लिया सांस्कृतिक प्रोग्राम के दौरान राष्ट्रगान भी आयोजित किया राष्ट्रगान के सम्मान में प्रोग्राम में मौजूद सभी लोग खड़े हो गए एवं राष्ट्रगान गाया सांस्कृतिक प्रोग्राम के दौरान जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों का स्वागत व सम्मान भी किया गया।

मालवीय कुंज सिंधी सभा के तत्वाधान में सांस्कृतिक प्रोग्राम में आयोजन कमेटी द्वारा स्टेज पर बुजुर्गों का सम्मान भी किया गया झूलेलाल जयंती के उपलक्ष्य में एकता का दिया संदेश सांस्कृतिक प्रोग्राम में सभी जाति धर्म के लोग शामिल छोटे-छोटे बच्चों ने दी प्रस्तुतियां मालवीय कुंज सिंधी सोसाइटी के अध्यक्ष कमल कुमार,मनीष आशरा,ललित रायसिंघानी, नंदलाल छत्तानी, नवीन मंघरानी, नरेंद्र रायसिंघानी, भानु भागिया, दीपक वर्मा ने मेला कमेटी के सम्मानित अतिथियों का गर्म जोशी से दुपट्टा व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया

मुख्य रूप से नंदलाल आयलानी, महेश मंघरानी,जयप्रकाश धर्माणी, श्याम भोजवानी, सूर्यप्रकाश मदनानी,के लाल त्रिलोकानी, मनोज नोतनानी, सुंदरलाल हरजानी, संजय नोतनानी, सुंदर चेतवानी घनश्याम हेमलानी आदि उपस्थित रहे!

SHARE