अफगानिस्तान में पहले महिलाओं की पढ़ाई पर रोक, अब रेस्टोरेंट में खाने पर भी रोक

अफगानिस्तान में पहले महिलाओं की पढ़ाई पर रोक लगी थी, अब रेस्टोरेंट में खाने पर भी रोक लगा दी गई है। तालिबानियों के आने के बाद से अफगानिस्तान में महिलाओं की स्थिति खराब होते जा रही है। अब तालिबानी सरकार ने सोमवार (10 अप्रैल) को अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में बगीचों या हरे-भरे स्थानों वाले रेस्तरां में परिवारों और महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

तालिबान सरकार ने ये फैसला मौलवियों के तरफ से शिकायत किए जाने के बाद लिया। मौलवियों ने अपनी शिकायत में कहा कि ऐसी जगहों पर पुरुष और महिलाओं की भीड़ होने लगी है। मौलवियों और आम लोगों की बार-बार की शिकायतों के बाद हमने सीमा तय की और इन रेस्तरां में महिलाओं का प्रवेश बंद कर दिया।

पहले तालिबान ने लड़कियों को छठी कक्षा से आगे की कक्षाओं और यूनिवर्सिटी में महिलाओं की पढ़ाई पर रोक लगा रखी है।

SHARE