आगरा में जागरूकता रैली निकालकर मलेरिया से बचाव का दिया संदेश

  • विश्व मलेरिया दिवस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से निकाली गई जागरूकता रैली

आगरा, 25 अप्रैल 2023

जनपद में मंगलवार को विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जागरुकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुकेश गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अरूण श्रीवास्तव ने बताया कि मच्छरों का प्रकोप पहले सिर्फ बारिश के दौरान और बारिश के बाद दिखता था जबकि अब 2-3 महीने छोड़ दीजिए तो पूरे साल ही दिखते हैं। इसलिए आवश्यकता पड़ने पर मलेरिया रोकने के लिए अब फॉगिंग का कार्य पूरे साल चलेगा। साथ ही हमारी स्वास्थ्य टीमें सर्वाधिक मच्छर वाले इलाकों को चिन्हित कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि इस बार विश्व मलेरिया दिवस की थीम “शून्य मलेरिया देने का समय : निवेश, नवाचार, कार्यान्वयन” है। इस थीम का उद्देश्य वैश्विक उन्मूलन लक्ष्यों को प्राप्त करने में नवाचार की ओर ध्यान आकर्षित करना और उनको जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करना है।

डॉ. सुकेश गुप्ता ने बताया कि रैली का उद्देश्य मलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु प्रचार प्रसार एवं जन जागरण अभियान चलाना था। उक्त रैली में स्वयंसेवी संस्था एंबेड (एफ एच आई) के डीसी मोहित शर्मा के साथ सभी बीसीसीएफ वर्कर्स एवं मलेरिया विभाग के वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक, समस्त मलेरिया निरीक्षक, एसएफडब्ल्यू एवं समस्त एफडब्ल्यू इत्यादि ने प्रतिभाग किया।

जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि वर्तमान में संचालित संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों के प्रजनन स्रोतों को नष्ट कराया जा रहा है। एंटी लार्वा का छिड़काव तथा फागिंग भी कराया जा रहा है। इस कार्य में नगर विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मलेरिया की जांच व उपचार की सुविधा जिला मुख्यालय के अलावा सभी सीएचसी/पीएचसी पर उपलब्ध है।

शासन के निर्देशानुसार आशा कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्र में जाकर रोगी की पहचान कर रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट (आरडीटी) किट से त्वरित जांच कर रही हैं। इसके लिए समस्त आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित भी किया गया है। जांच में मलेरिया धनात्मक पाए जाने पर जल्द से जल्द रोगी का नि:शुल्क पूर्ण उपचार किया जाएगा।

मलेरिया का प्रसार मादा एनोफिलीस मच्छर के काटने से होता है। एक अंडे से मच्छर बनने की प्रक्रिया में पूरा एक सप्ताह का समय लगता है। इस कारण सप्ताह में एक बार एंटीलार्वा का छिड़काव किया जाता है। यदि किसी जलपात्र में पानी है तो उसे सप्ताह में एक बार जरूर खाली कर दें। जैसे कूलर, गमला, टीन का डिब्बा, नारियल का खोल, डिब्बा, फ़्रिज के पीछे का डीफ्रास्ट ट्रे की सफाई हमेशा करते रहना आवश्यक है। मलेरिया से संक्रमित व्यक्ति का समय से इलाज शुरू होने पर जान जाने का खतरा कम हो जाता है।

बचाव के लिए क्या करें ?

मलेरिया से बचाव के लिए रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।

आसपास पानी इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए। साफ-सफाई रखनी चाहिए।

बुखार होने पर तत्काल आशा से संपर्क करें या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर परामर्श लें।

सही समय पर निदान उपचार होने से रोगी पूर्णतः स्वस्थ हो जाता है।

SHARE