सूडान से अब तक 1100 भारतीयों को सुरक्षित निकाला गया है। अफ्रीकीदेश सूडान में गृह युद्ध छिड़ा हुआ है और वहाँ हजारों की संख्या में भारतीय फँसे हुए हैं जिन्हें निकालकर भारत में लाने के लिए ऑपरेशन कावेरी चलाया गया है। इस ऑपरेशन के तहत अब तक कुल 1100 लोगों वापस भारत लाया जा चुका है।
केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि भारत 362 भारतीयों का स्वागत करता है क्योंकि एक और ऑपरेशन कावेरी फ्लाइट बेंगलुरु पहुंच गई है। इससे पहले उन्होंने दिल्ली पहुंचने वाली फ्लाइट के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट करते हुए कहा, “एक और 6-17 फ्लाइट 392 यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंची.” वहीं, बेंगलुरु पहुंचे यात्रियों ने सुरक्षित वापसी पर खुशी जाहिर की।