दिल्ली : बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को एम्स में निधन हो गया. वो 66 साल के थे. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद जेटली को नौ अगस्त को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. आज रविवार को जेटली का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
* दोपहर 1 बजे तक पार्टी मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेटली के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मेरा दोस्त छोड़कर चला गया.
* पीएम मोदी ने बहरीन में कहा कि बहुत दुविधा में हूं. एक तरफ कर्तव्य तो दूसरी तरफ दिल दोस्ती की भावनाओं से भरा है.
* राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जेटली को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने दुख की घड़ी में परिवार का हौसला बढ़ाया.