मॉस्को से थोड़ी दूरी पर यूक्रेन के ड्रोन का मलवा मिला पुतिन की विस्फोटकों से भरे ड्रोन से हत्या करने की कोशिश

मॉस्को से थोड़ी दूरी पर यूक्रेन के ड्रोन का मलवा बिखर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुतिन की विस्फोटकों से भरे ड्रोन से हत्या करने की कोशिश की गई। यह ड्रोन यूक्रेन द्वारा भेजा गया था जिसमें विस्फोटक भरे हुए थे। इस ड्रोन में 17 किलो एक्सप्लोसिव था।

UJ-22 ड्रोन नोगिंस्क क्षेत्र में जंगल में पाया गया। ये जगह मॉस्को के करीब है। इस ड्रोन में 17 किलोग्राम C4 प्लास्टिक विस्फोटक था। ये ड्रोन पुतिन की हत्या के लिए भेजा गया था, इसका दावा यूक्रेनी एक्टिविस्ट यूरी रोमनेंको ने किया। उन्होंने ट्वीट किया था कि हमारे इंटिलिजेंस ऑफिसर्स को रुडनेवो में इंडस्ट्रिस पार्क में पुतिन की यात्रा के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद यूक्रेन ने कामिकेज ड्रोन को लॉन्च करने का फैसला लिया गया।

SHARE